Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

मजीठिया : इन जागरणकर्मियों की नींद कब टूटेगी

दिल्‍ली : श्रम विभाग में रिकवरी का केस लगाने वाले जागरण कर्मियों की नींद जाने कब टूटेगी। यहां बात हो रही है दिल्‍ली में कार्यरत जागरण कर्मियों धनंजय कुमार, अभिषेक रावत नई दुनिया (जागरण प्रकाशन) एवं दलीप, ज्‍योति धमीजा व रामजीवन गुप्‍ता की।

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>दिल्‍ली : श्रम विभाग में रिकवरी का केस लगाने वाले जागरण कर्मियों की नींद जाने कब टूटेगी। यहां बात हो रही है दिल्‍ली में कार्यरत जागरण कर्मियों धनंजय कुमार, अभिषेक रावत नई दुनिया (जागरण प्रकाशन) एवं दलीप, ज्‍योति धमीजा व रामजीवन गुप्‍ता की।</p>

दिल्‍ली : श्रम विभाग में रिकवरी का केस लगाने वाले जागरण कर्मियों की नींद जाने कब टूटेगी। यहां बात हो रही है दिल्‍ली में कार्यरत जागरण कर्मियों धनंजय कुमार, अभिषेक रावत नई दुनिया (जागरण प्रकाशन) एवं दलीप, ज्‍योति धमीजा व रामजीवन गुप्‍ता की।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुप्रीम कोर्ट में जमा दिल्‍ली लेबर कमीश्‍नर की रिपोर्ट में इनके आगे स्‍पष्‍ट लिखा है कि As the matter of dainik jagran v/s vikas chowdhary & anr. Is sub-juidce. No. further proceeding has been done. इसका मतलब है- दैनिक जागरण v/s विकास चौधरी एवं अन्‍य का मामला न्‍यायालय के विचाराधीन है, इसलिए आगे की कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां न्‍यायालय का मतलब दिल्‍ली हाईकोर्ट है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मालूम हो कि विकास चौधरी केस में जागरण नोएडा में कार्यरत 200 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं जिन्‍होंने  डीएलसी के यहाँ डब्‍ल्‍यूजेए (WJA) के रुल 36 के तहत रिकवरी लगाई थी और केनिन लेन के डीएलसी ने रुल 36 के तहत न्‍याय अधिकार क्षेत्र को लेकर इनके पक्ष में फैसला दिया था। उस फैसले पर जागरण प्रबंधन ने 6 जून 2016 को दिल्‍ली हाईकोर्ट से स्‍टे ले लिया था। इस पर चार सुनवाई हो चुकी है और स्‍टे बरकरार है। अगली सुनवाई फरवरी को है। प्रबंधन ने 6 जून के स्‍टे के आधार पर डीएलसी के समक्ष आधी अधूरी जानकारी देकर इन साथियों की कार्रवाई को भी रुकवा दिया है।

बताया जा रहा है कि इन साथियों को कई बार समझाया जा चुका है कि उनके ऊपर इस स्‍टे का कोई असर नहीं हो सकता है। WJA और लेबर के किसी जानकार वकील की मदद से अपना पक्ष रखकर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएं। केनिन लेन के डीएलसी का आर्डर जिस पर स्‍टे है, में भी स्‍पष्‍ट लिखा है कि नोएडा में कार्यरत इन कर्मियों ने रुल 36 के तहत इस समक्ष प्राधिकरण के यहां रिकवरी लगाई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसका सीधा सा मतलब है कि यह नोएडा से आए कर्मियों के लिए आर्डर दिया गया था, जिस पर स्‍टे लगा है, ना कि दिल्‍ली में कार्यरत कर्मियों के लिए। आप सब यह तो जानते हैं कि प्रबंधन हर समय कुटिल चालें चलता रहता है, जिससे केस लंबा खींचा जाए। ऐसी ही कुछ चाल चल कर उन्‍होंने दिल्‍ली में कार्यरत इन साथियों को भी स्‍टे के चक्रव्‍यूह में फंसा लिया है। इसलिए लंबे समय से उनकी कोई डेट नहीं लगी है। जनाब अब तो नींद से जाग जाएं, आपमें और स्‍टे में फंसे कर्मियों में जमीन आसमान का अंतर है, क्‍योंकि आप दिल्ली में जिस जगह कार्यरत हैं वहां का न्‍याय क्षेत्राधिकार केनिन लेन डीएलसी ही है। इसलिए ही तो आपने वहां रिकवरी लगाई थी, ना कि दिल्‍ली के पूसा रोड, अशोक विहार, विश्‍वास नगर में।

आपको यह भी ध्‍यान रखना होगा कि आपके बाद रिकवरी लगाने वाले मप्र के कई साथियों की रिकवरी कट भी चुकी है और कई की कटने की तैयारी है। वहीं, आपके अपने ही संस्‍थान के दो साथी जिनके रिकवरी केस पूसा रोड और विश्‍वकर्मा नगर में चल रहे थे, उनको भी प्रबंधन ने स्‍टे के चक्‍कर में फंसाने की कोशिश की थी, परंतु उन्‍होंने वकील की मदद से उस चक्रव्‍यूह को तोड़ दिया। अब उनका केस लेबर कोर्ट में लग गया है और वहां सुनवाई की तारीखें लग रही है। सुप्रीम कोर्ट खुद रिकवरी के केसों को जल्‍दी से निपटाने के निर्देश दे रहा है और आप अपने केस को आधारहीन स्‍टे के फेर में फंसा कर बैठे हैं। कहीं यह न हो दूसरों के चक्‍कर में आप अपने केस का नुकसान कर दें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दिल्‍ली के एक पत्रकार साथी से प्राप्‍त तथ्‍यों पर आधारित।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement