ईटीवी बिहार झारखंड पर भी नेटवर्क18 की मार। बंद किये गए चार ब्यूरो। बिहार के गया, पूर्णिया और देवघर ब्यूरो बंद करने के आदेश, वहीँ झारखंड के जमशेदपुर ब्यूरो का शटर बंद करने के आदेश। आदेश के बाद मचा हड़कम्प। यहीं नही खबर आ रही है कि नॉएडा ऑफिस से असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव एडिटर राहुल सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है।
नेटवर्क 18 के हाल के कई आदेशों से ईटीवी के कर्मचारियों के बीच खौफ सा पैदा हो गया है। एमपी और बिहार के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही अब यूपी में भी ईटीवी अपने कई ब्यूरो बंद कर सकता है। हालाँकि वहां चुनाव होने है इसलिए हो सकता है फिलहाल वहां कोई आदेश न आये, लेकिन चुनावों के बाद संभव है।