नवीन जिंदल को धीरे धीरे समझ में आने लगा है कि मतंग सिंह ने उन्हें अच्छी खासी टोपी पहना दी है. फोकस समेत ढेर सारे न्यूज चैनल मतंग सिंह से खरीदने के कुछ महीनों बाद नवीन जिंदल को लगने लगा कि पैसा तो आ नहीं रहा, उपर से करोड़ों घर से जा रहा है. जिंदल ने चैनल खरीदा सुभाष चंद्रा और जी ग्रुप को सबक सिखाने के लिए. लेकिन ये ढेर सारे चैनल हाथी के पेट की तरह काफी पैसा खाते हैं.
बांग्ला से लेकर असमिया तक चैनलों की पूरी श्रृंखला खरीदने के बाद नवीन जिंदल ने फैसला लिया है कि वे केवल नेशनल न्यूज चैनल चलाएंगे और बाकी बंद कर देंगे. इसी क्रम में फोकस न्यूज को छोड़कर बाकी सारे रीजनल न्यूज चैनलों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है. इस कारण सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए हैं. ये लोग दूसरे चैनलों में नौकरी तलाशने लगे हैं. (कानाफूसी)
Comments on “‘फोकस’ के सारे रीजनल न्यूज चैनल बंद!”
Ye to sala hona hi tha…ab koi ye bataye ki saikro berojgaaro ka kya hoga?…3 months ki bhik kab talak kam aaiyegi.