लंदन : आखिरकार, ब्रिटेन के 171 साल पुराने पब्लिशिंग हाउस पियर्सन के विश्व विख्यात अखबार फाइनेंशियल टाइम्स को जापानी मीडिया ग्रुप ‘निक्की’ ने 1.3 बिलियन डॉलर (8212 करोड़ रुपए) में खरीद लिया। इस डील में एफटी ग्रुप के ‘द इकोनॉमिस्ट’ मैगजीन या थेम्स नदी के किनारे बने लंदन हेडक्वार्टर्स के 50 परसेंट स्टैक साझा नहीं। निक्की ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन सुनिओ किटा ने कहा कि हम फाइनेंशियल टाइम्स को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं।
इस अखबार को बेचे जाने की विगत कई वर्षों से आशंका व्यक्त की जा रही थी। एफटी को खरीदने वालों में कई बड़े मीडिया हाउस शामिल थे, जिनमें जर्मनी का एक्सेल स्प्रिंगर भी शामिल था। हालांकि स्प्रिंगर ने इस खबर को अफवाह बताया है।
23 जुलाई 2015 को निक्की और पियर्सन ने संयुक्त बयान जारी कर जानकारी दी कि निक्की ने एफटी ग्रुप को 1.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। निक्की ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन सुनिओ किटा ने कहा कि हम फाइनेंशियल टाइम्स को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अखबार है। हम उनके साथ समान जर्नलिज्म वेल्यू साझा करना चाहते हैं।