Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

दादा साहब फाल्के अवार्ड का डुप्लीकेट भी आ गया मार्केट में, गजेंद्र चौहान को मिला!

Vijay Shanker Singh-

राष्ट्रीय पुरस्कार में घालमेल अनुचित है.

फ़िल्म अभिनेता गजेंद्र चौहान का एक ट्वीट देखा तो थोड़ी हैरानी हुयी। गजेंद्र चौहान ने अपनी ट्वीट में कहा है कि उन्हें लीजेंड दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है और वह इस उपलब्धि पर सबका आभार व्यक्त कर रहे थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हैरानी का कारण यह है कि दादा साहब फाल्के अवार्ड तो फ़िल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित और बड़ा पुरस्कार है और अक्सर यह उम्र के अंतिम पड़ाव पर प्रख्यात और अत्यंत प्रतिभाशाली सिनेकर्मी को सरकार द्वारा दिया जाता है। पर गजेन्द्र चौहान न तो उक्त श्रेणी में अभी आये हैं और न ही वे इतने विविध और वरिष्ठ भी हैं कि उन्हें यह पुरस्कार मिले।

पर जब ट्वीट को गौर से देखा तो अवार्ड का नाम लीजेंड दादा साहब फाल्के अवार्ड दिखा। दादा साहब फाल्के अवार्ड तो सरकारी और वही प्रतिष्ठित अवार्ड है जिसका उल्लेख मैं ऊपर कर चुका हूं, पर यह दादा साहब फाल्के अवार्ड के आगे लीजेंड लगा कर इसे एक और अवार्ड बना दिया गया है। यानी यह वह दादा साहब फाल्के अवार्ड नहीं है, बल्कि उसकी नकल में बनाया गया कोई अन्य अवार्ड है।

लीजेंड लगा कर भ्रम फैलाने की यह कोशिश एक प्रकार से देश के सिनेजगत के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फाल्के अवार्ड का मज़ाक़ बनाना हुआ। दादा साहब फाल्के तो लीजेंड थे ही और वे भारतीय सिनेमा के पिता कहे जाते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दादा साहब फाल्के ( 1870 से 1944 ) ने 1913 में पहली लंबी फीचर फिल्म बनाई थी राजा हरिश्चंद्र। उनकी स्मृति में ही उनके नाम पर दादा साहेब फाल्के अवार्ड 1969 में भारत सरकार द्वारा पहली बार दिया गया। इस अवार्ड से सम्मानित होने वाली पहली अभिनेत्री थी, देविका रानी। दस लाख रुपया नक़द और एक स्वर्ण कमल पुरस्कार के रूप में इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले महानुभाव को दिया जाता है।

अब तक 52 सिनेकर्मी इस अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। जिनमे, पृथ्वीराज कपूर, सत्यजीत रे, राज कपूर, दिलीप कुमार, लता मंगेशकर, नौशाद, टी नागी रेड्डी, जेमिनी गणेशन आदि नामचीन लोग है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सरकार को इस भ्रम उत्पन्न करने वाले, केवल नाम के आगे लीजेंड लगा कर, लीजेंड दादा साहब फाल्के अवार्ड बना कर किसी को सम्मानित करना, न केवल अनुचित है बल्कि यह धोखा भी है। कल के दिन कोई भी राजकीय अवार्ड जैसे पद्मश्री, पद्मभूषण आदि के आगे मनपसन्द विशेषण जोड़ कर उसे देने का समारोह कर के इन पुरस्कारों या अवार्ड्स की महत्ता और पवित्रता का मज़ाक़ उड़ा सकता है।

गजेंद्र चौहान एक अभिनेता हैं और उन्हें कोई किसी सम्मान या अवार्ड से सम्मानित करना चाहे तो इस पर कोई आपत्ति नहीं है। पर आपत्ति है राजकीय सम्मान के साथ घालमेल कर, उसे मिलते जुलते नामों वाले अवार्ड से सम्मानित करके असल और प्रतिष्ठित अवार्ड का मज़ाक़ बनाने पर।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सूचना औऱ प्रसारण मंत्रालय को इस भ्रम फैलाने वाले अवार्ड देने वाली कमेटी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

लेखक विजय शंकर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Alok Priyadarshi

    July 13, 2021 at 5:07 pm

    अभी कुछ दिनों पहले ही अमर उजाला समूह से लंबे समय से जुड़े वरिष्ठ सिने पत्रकार पंकज शुक्ला ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस बारे में लिखा था कि उन्हें भी इस पुरस्कार का ऑफर मिला था, किंतु राष्ट्रपति प्रदत दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की बात ही कुछ और है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement