साधना प्राइम न्यूज़ ब्यूरो हल्द्वानी के प्रभारी गौरव गुप्ता ने सरकारी डाक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस का खुलासा एक स्टिंग के जरिए किया है. इस खबर का असर ये हुआ कि जिलाधिकारी नैनीताल दीपक रावत ने साधना प्राइम न्यूज़ के सरकारी डॉक्टर और प्राइवेट इनकम के पर्दाफाश पर कहा कि पूरे मामले में होगी सीडीओ / एडीएम स्तर की जाँच होगी. सरकारी डॉक्टर की प्राइवेट प्रैक्टिस पर औचक निरीक्षण के लिए सभी उपजिलाधिकारी को होंगे निर्देश जारी.
स्वास्थ्य मंत्री ने भी प्राइम न्यूज़ के खुलासे पर जताया आभार. प्रमुख सचिव के साथ सभी जिलों के सीएमओ के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, प्राइवेट प्रैक्टिस करते सरकारी डॉक्टर पर तत्काल रोक के दिए आदेश. साथ ही स्टिंग में प्राइवेट प्रैक्टिस करते पकड़े गए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डॉ सौरभ अग्रवाल और डॉ पी डी गड़कोटी पर होगी विभागीय कार्रवाई. अपर सचिव पंकज पाण्डेय ने दिया भरोसा. प्रेस क्लब फॉर पब्लिक वेलफेयर के साथ मिलकर प्राइम न्यूज़ ने किया था यह पूरा खुलासा. टीवी पर ब्रेक होने के बाद ऐसे डॉक्टरों में मचा हड़कंप.