गाजीपुर : गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की एक आपात बैठक कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। 25 मई 2015 को प्रेसवार्ता में एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख अविनाश प्रधान के प्रश्न से तिलमिला कर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें आगे से किसी कांफ्रेंस में न आने के फरमान पर पत्रकारों में काफी रोष है।
पुलिस अधीक्षक के इस अव्यावहारिक बयान की सभी पत्रकारों ने एक स्वर से निन्दा की है। पत्रकारों ने कहा कि प्रत्येक पत्रकार अपनी अपनी समझ से प्रश्न पूछता है और पत्रकार के इस प्रयास का सम्मान होना चाहिए। मीडिया स्वतंत्र है और इसकी स्वतंत्रता पर लगाम लगाने का यह प्रयास हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पुलिस के इस रवैये से पुलिस व जनता के बीच की दूरी बढ़ेगी। पुलिस अधीक्षक के इस व्यवहार की सभी पत्रकारों ने एक स्वर में घोर निन्दा की। बैठक में गुलाब राय, आर सी खरवार, अविनाश प्रधान, रविकान्त पाण्डेय, आशुतोश त्रिपाठी, कमलेश यादव, सूर्यवीर सिह, आलोक त्रिपाठी, विनोग गुप्ता, शशिकान्त यादव, कमलेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्र कुमार तिवारी व अध्यक्षता अनिल उपाध्याय ने किया।