जौनपुर। गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन (गोजए) की ओर से शकुंतला सेण्ट्रल एडकेमी में आयोजित हिन्दी नव संवत्सर व होली मिलन समारोह में कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जमकर थिरकाया और गुदगुदाया।
रंगोत्सव में राहुल पाठक ने सरस्वती वंदना की। प्रतिभा सुमन, गुलाब राही, विपुल चैबे, राकेश पाण्डेय ने लोगों को अपनी गीतों से सराबोर कर दिया। डब्बू, रवि एवं सुनील देवा ने नृत्य-गायन किया। कवि डा. प्रमोद वाचस्पति, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, रामजी जायसवाल ने लोगों को हंसने पर मजबूर किया। सविता अंशुमान ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट व आगंतुकों के प्रति आभार महामंत्री संजय अस्थाना ने ज्ञापित किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि किरन श्रीवास्तव ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रामजी जायसवाल, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, संजय अस्थाना, राकेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सम्पादक कैलाशनाथ, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी केके तिवारी, आदर्श कुमार, डा. ब्रजेश यदुवंशी, अनिल पाण्डेय, प्रमोद जायसवाल, अमरनाथ चैरसिया, विजय प्रकाश मिश्र, सीएमओ आफिस के अजय सिंह, सुधीर अस्थाना, मनोज पासवान, राजू यादव, संजय श्रीवास्तव, दीपक चिटकारिया, विरेन्द्र मिश्र विराट, सूरज साहू, अजीत सोनी, नौशाद अली, विरेन्द्र गुप्ता, शम्सी अजीज, श्याम चन्द्र गुप्ता, अजय शुक्ला, मुन्नी लाल, डा. संजय पाण्डेय, दिनेश राय, आरिफ हुसैनी, हसनैन कमर दीपू, राजकुमार सिंह, वाराणसी के बृजेश सिंह चैहान, वृजनन्दन स्वरूप, प्रदीप वर्मा, मुन्ना त्रिपाठी, दीपक सिंह, चन्दन अग्रहरि, जय आनन्द, श्याम रतन श्रीवास्तव, कंचन सिंह, राजकुमार मौर्या, रमेश चन्द्र यादव, शुभांशू जायसवाल, अक्षय कुमार, हीरा लाल यादव, शादाब अख्तर, नीरज मौर्य, अजय पाण्डेय, संजय शुक्ला, प्रशांत सिंह, कुमार कमलेश, विनोद विश्वकर्मा, संजय चैरसिया, अंकित जायसवाल, वैभव जायसवाल, शुभम जायसवाल सहित सैकड़ों पत्रकार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के मनीष शुक्ल व अनूप शुक्ल का सहयोग सराहनीय रहा।