इंदौर में अखबार निकालने का लोगों को अलग ही जुनून है। नई कोशिश की है राजीव धाम ने। इन्होंने सांध्य दैनिक ‘गुड इवनिंग’ निकाला है। राजीव धाम बैंकों के डूबे पैसे की वसूली का काम करते हैं। इसके अलावा भी इनके कई धंधे हैं। इन्होंने 21 अप्रैल को अखबार निकाला। ‘दबंग दुनिया’ से हटाए गए ललित उपमन्यू और उनकी 6-7 लोगों की टीम को भर्ती किया है। ये वही ललित उपमन्यू हैं जिन्हें उनके दामाद के साथ मिलकर खुले आम पैसे मांगने का आरोप लगा था। उस घटना के बाद भास्कर ने उन्हें चलता कर दिया था।
राजीव धाम ने ‘दबंग दुनिया’ में तोड़फोड़ करवाकर किशोर वाधवानी से पंगा ले लिया है। अब इनकी तैयारी दैनिक भास्कर और नईदुनिया के कुछ लोगों को स्टॉफ में लाकर अपना प्रभुत्व दर्शाने की है। लेकिन, वेतन के मामले में इनकी ईमानदारी संदिग्ध है। यहाँ काम कर रहे लोगों का कहना है कि उनसे जो कहा गया था, पहली बार ही उन्हें उतना वेतन नहीं दिया गया। कई लोगों को तो आधा वेतन देकर कहा गया कि इतने में ही करना हो तो करो!