जीएसटी इंटेलिजेंस की टीमों ने इंदौर के कुख्यात गुटखा माफिया किशोर वाधवानी के खिलाफ ‘आपरेशन कर्क पार्ट-2’ अभियान छेड़ दिया है. पता चला है कि ये गुटखा माफिया सिर्फ गुटखा ही नहीं बल्कि सिगरेट तस्करी का भी मास्टरमाइंड था.
टीम ने छापेमारी कर कई बड़े तथ्यों का खुलासा किया है. इस बाबत अतिरिक्त महानिदेशक, जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई), भोपाल की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है. इस प्रेस रिलीज को गौर से पढ़िए और नटवरलाल के खेल-तमाशे के बारे में सोचिए….


पूरे मामले को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-