एडवोकेट विजय दीक्षित-
हल्दीराम भुजिया बीकानेर की शान है यह बात सत्य है और बीकानेर का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है यह भी स्वीकार्य है। लेक़िन देश का दुर्भाग्य ऐसा है कि शीर्ष स्तर के लोगों का आचरण निम्न स्तर का है…
जिन लोगों के कंधों पर देश को आगे बढ़ाने का दारोमदार है….देश के विकास में भागीदारिता निभाने का है अथवा देश के नागरिकों के सामने आदर्श स्थापित करने का है, ऐसे लोगों ने ही मिलकर देश का बेड़ा गर्क कर दिया है।
हल्दीराम जी….ये वेस्ट बंगाल है ….राजस्थान नहीं…. क्यूँ की राजस्थान में भ्रष्टाचार चलता है अन्य राज्यों में कम चलता है…यहाँ के अधिकांश लोक सेवक बिकते है और आप ख़रीद सकते है।
इतनी संपति को कहाँ लेकर जाओगे…..?