Ramji Tiwari : ‘हैप्पी न्यू इयर’ उतनी ही महान फिल्म है, जितनी कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ओम शान्ति ओम’, ‘ डान’ और ‘रा.वन’। वैसे पचीस साल के कैरियर में इस किंग खान ने जो दो गलतियाँ (पूरा चक दे इंडिया- आधा स्वदेस और आधा देवदास ) की हैं, लगता है कि यह खान अब उन्ही दो गलतियों के साथ रह जाएगा।
वैसे यदि आप उस किंग खान के ‘भक्त-आशिक’ हैं, तो इस बात पर दुखी हो सकते हैं कि उसके समकालीन ‘दबंग खान’ के पास ढाई-तीन दशक के फ़िल्मी कैरियर में ऐसी एक भी गलती दिखाई नहीं देती। और फिर भी यदि आप 100 या 200 करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्मों की ओखल में अपना सर डालने के आदी रहे हैं, तो मर्जी है आपकी क्योंकि आखिरकार सर है आपका।
साहित्यकार रामजी तिवारी के फेसबुक वॉल से.