भोपाल (म.प्र.) : हरिभूमि के मैनेजिंग एडिटर डॉ.हिमांशु द्विवेदी ने अखबार के भोपाल संस्करण में आंतरिक बदलाव किए हैं। अब तक अखबार में डिप्टी न्यूज एडिटर का दायित्व निभा रहे भोजराज उच्चसरे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए सेंट्ल डेस्क इंचार्ज बना दिया गया है। वह बतौर रिजनल इंचार्ज का भी दायित्व निभाते रहेंगे।