सत्ता से करीबी के मामले में हेमंत शर्मा को इस दौर का सबसे ताकतवर पत्रकार माना जाता है. ऐसा पत्रकार जिनकी बेटी की शादी में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक चलकर आते हों. हेमंत शर्मा इंडिया टीवी चैनल में न्यूज डायरेक्टर के पद पर थे. वे जनसत्ता अखबार, लखनऊ से हटने के बाद दिल्ली आए और इंडिया टीवी से जड़ गए. रजत शर्मा के संरक्षण में हेमंत शर्मा ने सफलता की नित नई सीढ़ियां चढ़ी.
हेमंत शर्मा ने राजनीति के दिग्गजों के बीच खास जगह बना ली है. खासकर भाजपा में तो हेमंत शर्मा का सिक्का चलता था. पीएम नरेंद्र मोदी, मोदी के खास अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत दूसरी पार्टियों के दिग्गजों मुलायम सिंह यादव, राम गोपाल यादव, शकील अहमद आदि नेताओं के बेहद करीबी हैं हेमंत शर्मा. हेमंत की बिटिया की शादी में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चलकर आ जाते हैं. कुछ तस्वीरें देखिए जिससे आपको हेमंत शर्मा के रसूख का अंदाजा हो जाएगा…