छब्बीस जनवरी के गणतंत्र दिवस विज्ञापन विशेषांक में राष्ट्र के लिए बधाई संदेश की रेलमपेल में वर्कलोड से परेशान मीडियाकर्मियों ने कुछ मजेदार गल्तियां की हैं. हिंदुस्तान अखबार में जहां दरोगा जी का विज्ञापन लगना था वहां कंप्यूर वाले आदमी का फोटो लग गया है.
चलो, इसी बहाने कंप्यूटर वाला बंदा इस विज्ञापन कटिंग को अपने पास रखकर मुश्किल वक्त में खुद को दरोगा बता दिखा सकता है और इससे उसे फौरी तौर पर राहत तो मिल ही जाएगी… 🙂