एचटी बिल्डिंग जो दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित है, वहां से खबर है कि हिंदी अखबार ‘हिंदुस्तान’ के कर्मचारियों को शोभना भरतिया खदेड़ कर नोएडा सेक्टर 63 में बने नए आफिस में भेज रही हैं. यानि अब हिंदुस्तान अखबार का मुख्यालय एचटी बिल्डिंग दिल्ली नहीं बल्कि नोएडा सेक्टर 63 में होगा. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के लोग अब भी एचटी बिल्डिंग में यथास्थान रहेंगे.
हिंदी हिंदुस्तानियों को खदेड़े जाने से जो स्पेस एचटी बिल्डिंग में खाली होगा, उसे वर्ल्ड बैंक को किराए पर देने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक जिस एचटी बिल्डिंग को केंद्र सरकार ने नाममात्र की राशि में बिड़ला जी को दिया, मीडिया का कामकाज संचालित करने के लिए, वहां अब पूरी तरह व्यावसायिक कामकाज होने लगा है, यानि पैसे कमाने का अड्डा बन गयी है वह बिल्डिंग. ऐसा नहीं कि एचटी ही यह काम करता है. टीओआई यानि टाइम्स आफ इंडिया वाले मुंबई में ऐसा ही करते हैं. संक्षेप में और हिंदी में कहें तो जो दुनिया भर का ज्ञान बघारते हैं, वो खुद अनैतिकता के दल-दल में गर्दन तक डूबे हैं.
Comments on “एचटी बिल्डिंग से ‘हिंदुस्तान’ खदेड़ा जाएगा नोएडा सेक्टर 63, पूरा फ्लोर वर्ल्ड बैंक को किराए पर देने की तैयारी”
बिर्लाजी गए अब शोभना को क्या मतलब।
पटना में भी यही हाल है लीज का पूरा उलंघन हुआ है यहाँ भी किराये पर देने की बात चल रही है पार्किंग का प्रॉब्लम है
प्रिंटिंग नेओरा में जोने से कर्मचारी को 12 से 13 घंटा ड्यूटी करना पर रहा है सलारी वही नो मजीठिया
बस से लेजाकर लोक कर दिय्स जाता है
कोई चाय पानी की बेवास्ता नहीं सुन सान जगह है गाँव की तरह रात भर खटिये मिलेगा ठेंगा
मजीठिया के लिये एकजुट होईए
koi humlogo ka bhi sochta kabhi char hazar ki salary me kya hoga sahablog ke ghar ja kar bhi kaam karna padta hai peon ki sunney wala koi nahi weekly offbhi nahi milta kehtey hain beta ki nokri laga denge tab tak tabadla ho jata hai