Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

भारत में राजनीतिक बीट कवर करने वाले पत्रकार ज्यादा मारे जाते हैं…. सेकेंड नंबर पर बिजनेस बीट

Anil Pandey : भारत में पत्रकारों को सबसे ज्यादा खतरा नेताओं से है। पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा उन पत्रकारों की हत्या हुई है जो राजनीतिक बीट कवर करते थे। कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 25 सालों में जिन पत्रकारों की हत्या हुई है, उनमें 47 फीसदी राजनीति और 21 फीसदी बिजनेस कवर करते थे। ये आंकड़े साबित करते हैं कि देश में पत्रकारों के खिलाफ नेताओं और उद्योगपतियों का एक गठजोड़ काम कर रहा है।

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>Anil Pandey : भारत में पत्रकारों को सबसे ज्यादा खतरा नेताओं से है। पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा उन पत्रकारों की हत्या हुई है जो राजनीतिक बीट कवर करते थे। कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 25 सालों में जिन पत्रकारों की हत्या हुई है, उनमें 47 फीसदी राजनीति और 21 फीसदी बिजनेस कवर करते थे। ये आंकड़े साबित करते हैं कि देश में पत्रकारों के खिलाफ नेताओं और उद्योगपतियों का एक गठजोड़ काम कर रहा है।</p>

Anil Pandey : भारत में पत्रकारों को सबसे ज्यादा खतरा नेताओं से है। पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा उन पत्रकारों की हत्या हुई है जो राजनीतिक बीट कवर करते थे। कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 25 सालों में जिन पत्रकारों की हत्या हुई है, उनमें 47 फीसदी राजनीति और 21 फीसदी बिजनेस कवर करते थे। ये आंकड़े साबित करते हैं कि देश में पत्रकारों के खिलाफ नेताओं और उद्योगपतियों का एक गठजोड़ काम कर रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Riwa Singh : दैनिक समाचारपत्र ‘हिंदुस्तान’ के सिवान ज़िले के ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या की गई। हमलावरों ने माथे पर बंदूक रखकर गोली मारी। राजदेव सजीव और निर्भीक पत्रकार थे और वे उस क्षेत्र के बाहुबली गुर्गों के खिलाफ लिखते थे। आप हमें एक शब्द में परिभाषित करते हुए ‘प्रेस्टीट्यूट’ कह देते हैं और यह जानना भी नहीं चाहते कि हमने सुबह का नाश्ता भी किया है या नहीं। यहां भी सही और गलत दोनों तरह के लोग हैं जैसे हर क्षेत्र में होते हैं पर आप बड़ी ही आसानी से हमें प्रमाणपत्र बांट देते हैं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंचती है और पुलिस से पहले या बाद में पत्रकार पहुंचते हैं। उन्हें माइक या नोटपैड और रिकॉर्डर के साथ देखकर आप ख्याली पुलाव पकाने लगते हैं। कभी पूछिएगा किसी पत्रकार से (उन गिने-चुने नामों को यहां न शामिल करें) कि आखिरी बार कब छुट्टी ली थी। कभी जानने की कोशिश कीजिएगा कि उसकी 15-20 हज़ार की सैलरी में आखिरी बार कब वृद्धि हुई थी। कभी समझने की कोशिश कीजिएगा कि वो अपने 8 घंटे की शिफ्ट के बाद क्या करता है? तो आपको पता चलेगा कि हर 8 घंटे के बाद और 4 घंटे की शिफ्ट होती है। उतनी ही तनख्वाह में अपना पूरा दिन झोंक देते हैं वो, उनकी कोई पर्सनल लाइफ नहीं होती। साप्ताहिक छुट्टी होती है पर उसका मिलना ज़रूरी नहीं। परिवार अलग-थलग महसूस करता है। कमरे का किराया भरने के बाद बच्चे की फीस देने में पसीने छूट जाते हैं। कोई पुलिसवाला मारा जाता है तो शहीद कहलाता है। सामान्य नागरिक मरते हैं तो मुआवज़े पर राजनीति होती है पर जब तमाम परेशानियों के बावजूद भी अगर ये अपनी कलम की स्याही को किसी का मोहताज नहीं बनने देते तो मुफ्त में मारे जाते हैं। वो कभी शहीद नहीं होते, उनके परिजनों से कोई नेता मिलने नहीं जाता। उस कम्पनी के आका भी नहीं जाते जहां काम करते-करते वह मर गया। यहां मैं पुलिस को कमतर नहीं कह रही पर पत्रकार कैसे जीता है कभी उससे बैठकर सुनें। हर साल गाजर-मूली की तरह पत्रकारों की मार-काट चल रही है। आपको कितने नाम याद हैं? इसके बाद भी उनसे उम्मीद की जाती है कि वे सहिष्णु बने रहें। उतनी ही तनख्वाह में आदर्शवादी बने रहें और उनमें आदर्शवाद भी इतना ही हो जिससे उनके ऑर्गेनाइज़ेशन को कोई नुकसान न हो। आप ने प्रेस्टीट्यूट कह दिया.. आप में से कितने लोग किसी निर्भीक पत्रकार को शाबाशी देने जाते हैं? आप में से कितने लोग पत्रकारों की ईमानदारी को समझते हैं और उनकी तकलीफ़ों पर भी वैसे ही सवाल उठाते हैं जैसे एक आम इंसान के लिए करते हों? आपको पत्रकार किसी तीसरी दुनिया से आए लोग लगते हैं क्योंकि आपकी तमाम परेशानियों पर अपनी आवाज़ बुलंद रखने के बावजूद हम अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ते।
दूसरों के हक की बात करना
और अपने हक पर चुप हो जाना।
जाने कब नौकरी छिन जाए
इस चिंता में डूबे रहना।
मालिक को खुश रखकर
ऐसे ठेकेदारी पर काम करना।
मुझे डर लगने लगा है मां।
क्योंकि मीडिया लोकतंत्र की उपज है
पर स्वयं लोकतांत्रिक नहीं।
क्योंकि मीडिया की रोटी
बड़े घरों में पकती है
चूल्हे की आंच पर
उनका ही नियंत्रण होता है
ज़रा भी खिसके तो
हाथ भी जलता है और रोटी भी।
(मेरी कविता की कुछ पंक्तियां)

Avanindr Singh Aman : हिंदुस्तान अख़बार के ब्यूरो चीफ की गोली मारकर हत्या…  बुलेट ने किया कलम का सर कलम..  कहां गए पत्रकारों को बिकाऊ कहकर गरियाने वाले… एक बार फिर बुलेट के दम पर कलम का सर कलम कर दिया गया है। सच्चाई लिखती कलम की धार को रोक दिया गया है। कलम से जनता के हित की लड़ाई लड़ने वाले एक पत्रकार को बुलेट से मौत इनाम में मिला है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोग सुशासन बाबू, या विकास पुरुष कहते है लेकिन सुशासन तो है ही नही। ऐसा इसलिए क्योंकि हिन्दुस्तान अख़बार के सीवान ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की शुक्रवार की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने स्टेशन रोड फल मंडी के पास गोली मारी।घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया । पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से मना कर रही है। अपने कार्यालय से निकलकर राजेदव रंजन अपने घर की ओर जा रहे थे तभी यह घटना हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके पहले भी उन्हें कुछ लोगो से धमकी मिली थी। अब उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजदेव रंजन पिछले 12 सालों से पत्रकार के रूप में काम रहे थे। अपराधियों और माफियाओं ने एकदम हद कर दिया है। सरकारी महकमा चोर तो इनकी कारगुजारियों को अख़बार/इलेक्ट्रानिक मीडिया दिखायेगा, अपराधियों के खिलाफ, माफियाओं के खिलाफ तो मीडिया दिखायेगा। सरकार का निकम्मापन है तो वह भी पत्रकार ही दिखायेगा, यदि नही दिखाता है तो पानी पी पीकर पत्रकरो को बिकाऊ कहने के लिये जनता उतर जाती है और जब पत्रकार की जान जाती है तो फिर गिरियाने वाले बिल में छुप जाते है। राजदेव रंजन की हत्या ने हम सबको झकझोर दिया है। शासन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण पत्रकार सुरक्षित नही है। हम लोगो को एक साथ मिलकर देशव्यापी आंदोलन करना पड़ेगा तभी जाकर कुछ बदलाव आने वाला है। राजदेव रंजन को सच्ची श्रधांजलि…  -अवनिन्द्र कुमार सिंह, पत्रकार

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार अनिल पांडेय, रीवा सिंह और अवनींद्र सिंह अमन के फेसबुक वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement