आईटीवी समूह के इंडिया न्यूज़ गुजरात पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आए दिन ये चैनल नकारात्मक कारणों से सुर्खियां बटोर रहा है। लॉकडाउन के दरम्यान कर्मचारियों को पगार नहीं देकर संस्थान ने जबरन इस्तीफा मांग लिया है! अब यही पीड़ित कर्मचारी न्याय मांगने हेतु जा पहुंचे हैं गुजरात सीएम ऑफिस। बिंदुवार लिखित शिकायत कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
शिकायत में प्रमुख बिंदु ये हैं-
१. राज्य सरकार से निवेदन हैं कि चैनल को तत्काल प्रभाव से OFF AIR किया जाए।
२. सरकारी विज्ञापन आनन फानन में बंद कर चैनल को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
३. बिना नोटिस निकाल दिए गए कर्मियों को तीन माह का पगार दिलवाई जाए।
ये चैनल सोशल मीडिया के अलावा अब कहीं नहीं दिखाई पड़ता.
CMO में भेजी गई लिखित शिकायत देखें-