इंडिया टीवी में एक दो नहीं बल्कि तीन लोग मैनेजिंग एडिटर बना दिए गए हैं. ये सभी पहले से ही इसी चैनल के हिस्से हैं. अब उन्हें प्रमोट करके नई जिम्मेदारी दी गई है. अजीत अंजुम के जाने के बाद मैनेजिंग एडिटर का पद खाली था. सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर पीयूष पद्माकर को मैनेजिंग एडिटर (न्यूज) बना दिया गया है. वे न्यूज, एडिटोरियल और इनपुट, आउटपुट, डेली प्लानिंग, प्रोग्रामिंग आदि देखेंगे.
असिसटेंट मैनेजिंग एडिटर अनीता शर्मा को मैनेजिंग एडिटर (न्यूज ऑपरेशंस) बना दिया गया है. वे न्यूजरूम से जुड़े संसाधनों, गतिविधियों और कोआर्डिनेशन का काम देखेंगी. सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर अमरेन्द्र प्रताप सिंह को मैनेजिंग एडिटर (न्यू प्रोजेक्ट्स) का पद दिया गया है. एडिटर-आउटपुट की कमान सचिन सहाय को सौंपी गई है. एडिटर (पॉलिटिकल) प्रणय यादव को रजत शर्मा के शो ‘आज की बात’ के एडिटर व प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी दी गई है. स्पेशल शोज की रिपोर्टिंग भी प्रणय करेंगे. सुरेंद्र गंभीर को एडिटर (एसाइनमेंट) बनाया गया है. एबीपी न्यूज से आए उत्पल चौधरी को एडिटर (इनपुट) की जिम्मेदारी मिली है.