Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मई में मौसम ही नहीं, मीडिया का इतिहास भी तपता है

मई का मौसम ही नहीं, इतिहास भी तपता रहा है। मानो ये जमाने से सुलगता आ रहा है। इसके चार अध्याय-विशेष, जिनमें दो पत्रकारिता के। एक है आज तीन मई को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस। इसी महीने की 30 तारीख को हिंदी पत्रकारिता दिवस रहता है। बाकी दो में एक मई दिवस और 10 तारीख को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दिवस। 1 मई 1886 को अमेरिका में काम के घंटे घटाने की मांग करते मजदूरों पर गोलीबारी के दुखद दिन को मई दिवस के रूप में याद किया जाता है। 

मई का मौसम ही नहीं, इतिहास भी तपता रहा है। मानो ये जमाने से सुलगता आ रहा है। इसके चार अध्याय-विशेष, जिनमें दो पत्रकारिता के। एक है आज तीन मई को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस। इसी महीने की 30 तारीख को हिंदी पत्रकारिता दिवस रहता है। बाकी दो में एक मई दिवस और 10 तारीख को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दिवस। 1 मई 1886 को अमेरिका में काम के घंटे घटाने की मांग करते मजदूरों पर गोलीबारी के दुखद दिन को मई दिवस के रूप में याद किया जाता है। 

‘अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन, प्रेस की स्वतंत्रता पर बाहरी तत्वों के हमले से बचाव और प्रेस की सेवा करते हुए दिवंगत हुए संवाददाताओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है। ‘अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ मनाने का निर्णय वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के ‘जन सूचना विभाग’ ने मिलकर किया था। इससे पहले नामीबिया में विन्डंहॉक में हुए एक सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया था कि प्रेस की आज़ादी को मुख्य रूप से बहुवाद और जनसंचार की आज़ादी की जरूरत के रूप में देखा जाना चाहिए। तब से हर साल ‘3 मई’ को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज जबकि हिंदुस्तान के पत्रकार मजीठिया वेतनमान की लड़ाई लड़ रहे हों, ऐसे में इस दिन का महत्व और अधिक उल्लेखनीय हो जाता है। वह इसलिए कि, जब पत्रकार अपने घर में गुलामी के दिन बिता रहा हो, उसे घर मालिक ही मजदूर की तरह रपटाते हुए,उल्टे मजदूरी न देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों तक उल्लंघन कर रहे हों, फिर काहे की स्वतंत्रता। जब पत्रकार गुलाम हो तो प्रेस स्वतंत्र कैसे हो सकता है। 

मीडिया की आज़ादी का मतलब है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी राय कायम करने और सार्वजनिक तौर पर इसे जाहिर करने का अधिकार है। इसका उल्लेख मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के ‘अनुच्छेद 19’ में किया गया है। भारत में संविधान के अनुच्‍छेद 19 (1 ए) में “भाषण और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के अधिकार” का उल्‍लेख है, लेकिन उसमें शब्‍द ‘प्रेस’ का ज़िक्र नहीं है, किंतु उप-खंड (2) के अंतर्गत इस अधिकार पर पाबंदियां लगाई गई हैं। इसी क्रम में ‘भारतीय संसद’ द्वारा 2005 में पास किया गया ‘सूचना का अधिकार क़ानून’ भी गौरतलब हो जाता है। इस क़ानून में सरकारी सूचना के लिए नागरिक के अनुरोध का निश्चित समय के अंदर जवाब देना बहुत जरूरी है। संसद में 15 जून, 2005 को यह क़ानून पास कर दिया था, जो 13 अक्टूबर, 2005 से पूरी तरह लागू हो गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है। सन 1826 ई. में इसी दिन पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरम्भ किया था। भारत में पत्रकारिता की शुरुआत पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने ही की थी। हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी, जिसका श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है। आज हिंदी पत्रकारिता को कारपोरेट मीडिया ने जिस हालत में पहुंचा दिया है, जग जाहिर है। ‘उदन्त मार्तण्ड’ के लिए गोरे शासकों से जैसा लोहा लेना पड़ा था, उसे तो ये पतित कारपोरेट मीडिया याद भी नहीं करना चाहता है। 

इसी महीने पड़ने वाले प्रथम स्वाधीनता संग्राम दिवस को 1857 के भारतीय विद्रोह के रूप में जाना जाता है। 10 मई 1857 को ही ब्रितानी शासन के विरुद्ध पहला सशस्त्र विद्रोह हुआ था। यह विद्रोह दो वर्षों तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहा। इस विद्रोह का आरंभ छावनी क्षेत्रों में छोटी झड़पों तथा आगजनी से हुआ था। बाद में उसने देशव्यापी आकार ले लिया था। इस विद्रोह का अन्त भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासन की समाप्ति के साथ हुआ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस मई महीने में ही क्रांतिकारियों, साहित्यकारों, इतिहासकारों, कवियों, लेखकों की 18 जयंतियां पड़ती हैं और 17 स्मृति (निधन) दिवस।

इस माह के प्रमुख जयंती दिवस इस प्रकार हैं – 

Advertisement. Scroll to continue reading.

5 मई 1929 – अब्दुल हमीद कैसर (भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक)।

7 मई 1861 – रबीन्द्रनाथ ठाकुर (नोबेल पुरस्कार प्राप्त बांग्ला कवि, कहानीकार, निबंधकार)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

7 मई 1889 – एन. एस. हार्डिकर (प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी)।

8 मई 1895 – गोपबन्धु चौधरी (उड़ीसा के प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गाँधीवादी कार्यकर्ता)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

11 मई 1912 – सआदत हसन मंटो (कहानीकार, लेखक, पटकथा लेखक और पत्रकार)।

15 मई 1907 – महान क्रांतिकारी सुखदेव।

Advertisement. Scroll to continue reading.

20 मई 1900 – सुमित्रानंदन पंत (प्रसिद्ध छायावादी कवि)

21 मई 1931 – शरद जोशी (प्रसिद्ध हिंदी व्यंग्यकार)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

22 मई 1774 – राजा राममोहन राय (अग्रणी धार्मिक-सामाजिक क्रांतिद्रष्टा)

23 मई 1923 – अन्नाराम सुदामा (प्रसिद्ध राजस्थानी साहित्यकार)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

27 मई 1894 – पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी (ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबन्धकार)।

27 मई 1928 – बिपिन चन्द्रा (प्रसिद्ध इतिहासकार)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

27 मई 1954 – हेमन्त जोशी (कवि-पत्रकार-प्राध्यापक)।  

24 मई 1896 – करतार सिंह सराभा (प्रसिद्ध क्रान्तिकारी)। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

25 मई 1831 – दाग़ देहलवी (प्रसिद्ध उर्दू शायर)।

29 मई 1906 – कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर (जाने-माने निबंधकार)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

31 मई 1725 – अहिल्याबाई होल्कर – (प्रसिद्ध वीरांगना)। 

31 मई 1843 – अण्णा साहेब किर्लोस्कर (मराठी रंगमंच के क्रांतिधर्मी नाटककार)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस माह में पड़ने वाले 17 स्मृति-दिवस (निधन) इस प्रकार हैं – 

2 मई 1985 -बनारसीदास चतुर्वेदी (प्रसिद्ध पत्रकार और साहित्यकार)। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

9 मई 1995 – कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर (हिन्दी के जाने-माने निबंधकार)।

10 मई 2002 – कैफ़ी आज़मी (फ़िल्म जगत के मशहूर उर्दू शायर)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

12 मई 1993 – शमशेर बहादुर सिंह (हिन्दी कवि)। 

13 मई 2001 – आर. के. नारायण (भारत के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी लेखक)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

14 मई 1978 – प्रसिद्ध नाटककार जगदीशचन्द्र माथुर 

19 मई 1979 – हज़ारी प्रसाद द्विवेदी (प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार)

Advertisement. Scroll to continue reading.

20 मई 1932 – विपिन चन्द्र पाल (भारत में क्रान्तिकारी विचारों के जनक)

22 मई 1991 – श्रीपाद अमृत डांगे (भारत के प्रारम्भिक कम्युनिस्ट नेताओं में से एक)

Advertisement. Scroll to continue reading.

23 मई 2010 – कानू सान्याल (नक्सली आंदोलन के जनक)। 

 23 मई 2011 – चन्द्रबली सिंह (प्रसिद्ध लेखक, आलोचक, अनुवादक)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

24 मई 2000 – मजरूह सुल्तानपुरी (प्रसिद्ध गीतकार) 

26 मई 1986 – श्रीकांत वर्मा (प्रसिद्ध कवि-कथाकार-समीक्षक)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

27 मई 1964 – जवाहरलाल नेहरू (भारत के प्रथम प्रधानमंत्री)।

28 मई 2005 – गोपाल प्रसाद व्यास (प्रसिद्ध कवि, लेखक)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

30 मई 2000 – रामविलास शर्मा (सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार एवं कवि)

31 मई 1988 – द्वारका प्रसाद मिश्रा (स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार)।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जयप्रकाश त्रिपाठी 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement