मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल द्वारा कराए जाने वाले इंडियन रीडरशिप सर्वे के नए आंकड़े आ गए हैं. आईआरएस-2019 की चौथी तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि पूरे देश में अखबारों का प्रसार गिरने लगा है. इंडियन रीडरशिप सर्वे 2019 की चौथी तिमाही के डाटा बताते हैं कि हिंदी में दैनिक जागरण और अंग्रेजी में टाइम्स ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबार हैं.
रीडरशिप के ताजे आंकड़े बताते हैं कि अखबार की रीडरशिप धीमी गति से घट रही है. यह ट्रेंड हिंदी-अंग्रेजी समेत सभी क्षेत्रीय भाषाओं के अखबारों में है. जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी उत्तरी राज्यों के पाठकों की संख्या में धीमी गति से गिरावट है. पश्चिमी राज्यों में गोवा को छोड़कर हर जगह पाठकों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
दक्षिण में, केरल और तेलंगाना के साथ-साथ सभी राज्यों में पाठकों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. पूर्वी राज्यों में ओडिशा को छोड़कर अन्य सभी राज्यों की पाठकों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ओडिशा में पाठकों की संख्या स्थिर बनी हुई है.