मीडिया सूचनाओं के मुताबिक पालाक्कड के एक मलयालम समाचारपत्र से इस्तीफा दे चुके एक पत्रकार के कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में सक्रिय होने की जानकारी मिली है।
आईबी और केरल गृह मंत्रालय स्तर पर मामले की छानबीन चल रही है। उस पर आईबी पिछले एक साल से नजर रखे हुए है। इन दिनो उसके सीरिया में होने का अंदेशा है। वह गया तो था खाड़ी देश नौकरी करने के लिए लेकिन आतंकी संगठनों के संपर्क में पहुंच गया। घर वालो के मना करने के बावजूद वह आईएसआईएस में सक्रिय हो गया है।