Gourav Sagwal : राजस्थान की “लाइव हत्याकांड” का वीडियो जिस भी शख़्स ने देखा होगा, जरूर रूह कांप गयी होगी. मारने वाले के चेहरे पर ना कोई ड़र, ना कोई पश्चाताप, ना ही कोई आत्मगिलानी. इस क्रूर और विकृत मानसिकता की हद़ पार कर ये कृतज्ञ करने वाला ख़ुद को हिंदूवादी माफ़ कीजिए तिलकधारी हिंदूवादी कह रहा हैं. जिस हिंदुत्व और सनातनी धर्म का हवाला देकर ये “नीच मानसिकता” के लोग “मानव हत्या” कर रहें हैं, ये इस धर्म का हिस्सा नहीं हैं। एक कीड़ा भी हमारे हाथों मर जाये तो हमें पीड़ा होती है. यहां तो एक जीवित इंसान को सरेआम कुदाली से काट दिया.