Satyendra PS : आज फिर मेरे हॉकर ने देश का नम्बर वन जागरण अखबार फेंक दिया जो दिल ‘जीत’ लेता है। अभी एक महीने पहले ही ‘जीता’ था, फिर ‘जीत’ ले गया।
दिल्ली में अखबार ने पहले पेज पर बिहार का टिकट वितरण लीड पढ़ा दिया। मायावती के ताकतवर अधिकारी रहे बृजलाल के हवाले से बसपा के काल का भ्रष्टाचार गिना दिया। बंगाल में ममता सरकार का अत्याचार गिना दिया, वह भी राहुल गांधी के हवाले से। एक मीयां के माध्यम से यह बता दिया कि विवादित ढांचा मस्जिद नहीं है।
पेज 1 ने ही हफ़्तों हारा दिल ‘जीत’ लिया।
अंदर जाकर दिल बल्लियों उछलने लगा, भुजाएं फड़क उठीं, राष्ट्रभक्ति से दिल बाग बाग हो उठा, और लगा कि हमने पाकिस्तानी मीयों को औकात दिखा दी।
हरिशंकर मिश्र की खबर। पांडेपुर गांव का दृश्य। गिरिजाशंकर पांडेय, महरानीदीन मिश्र, शिवलाल पांडेय, शिवप्रकाश पांडेय, ब्रह्मदेव और अशोक (आरएसएस संस्कृति के मुताबिक ये नाम अधूरे छपे हैं) ने मिलकर फूलपुर लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा कर दी है।
दिल्ली के पत्रकार सत्येंद्र पी सिंह की एफबी वॉल से.