Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

जल साक्षरता (पार्ट 5) : पानी का ये गुण कोई दैवीय चमत्कार नहीं बल्कि वैज्ञानिक घटना है!

सुनील चतुर्वेदी-

कहीं मीठा, कहीं खारा तो कहीं औषधि पानी रे, ऐसा कैसे! पानी के बारे में विचार करता हूँ तो बचपन का एक खेल जैसे पहेली बन जाता है। गोल-गोल धानी, कित्ता-कित्ता पानी।

चलो आज इस पहेली को ही हल किया जाय। नदियों में बहता पानी पहुँचता है समुद्र में और वहाँ से सूरज पानी को भाप बनाकर चुरा ले जाता है। यही पानी की बूँदें ऊपर उठकर संघनित हो बादल बनती हैं और हवा पर सवार यहाँ-वहाँ तैरते यह बादल बरसकर धरती का पानी धरती को लौटा देते हैं। आसमान से बरसा पानी ज़मीन की सतह, ढलानों, नालों, नदियों में बहता हुआ फिर समुद्र में पहुँच जाता है और वहाँ से फिर आसमान में। यह चक्र है जो अनवरत है। यही है गोल-गोल धानी।

ज़मीन पर बहते बरसात के इस पानी की कुछ मात्रा ज़मीन में रिसकर धरती के नीचे चट्टानों की संधों, दरारों और छिद्रों से गुजरते हुए भू-जल के रूप में संचित हो जाती है। पानी से संतृप्त इस चट्टानों को तकनीकी भाषा में एक्विफर कहते हैं। धरती के नीचे संचित यह पानी हमें कुओं, झरनों और ट्यूबवेल के माध्यम से मिलता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सतह पर बहता बरसात का पानी जिस तरह की मिट्टी, वनस्पति और चट्टानों से रिसकर नीचे जाता है उनमें मौजूद घुलनशील तत्व भी पानी में घुल जाते हैं। इसलिये अलग-अलग जगहों और गहरायी पर पाये जाने वाले पानी का स्वाद और गुणवत्ता अलग होती है। यदि वनौषधि वाले जंगल से बरसात का पानी बहकर आता है तो उसमें औषधि के तत्त्व भी घुल जाते हैं। इसलिये किसी कुंड या झरने के पानी से किसी विशेष बीमारी का उपचार संभव है। ऐसा होना कोई दैवीय चमत्कार नहीं बल्कि वैज्ञानिक घटना है। इसी प्रकार स्थान विशेष पर पानी लाइम स्टोन से होकर गुजरेगा तो उसका स्वाद खारा हो जायेगा। इसी कारण कहीं ज़मीन के नीचे का पानी मीठा, खारा, कसैला तो कड़वा होता है और सतह के पानी की तुलना में हार्ड भी।

यहाँ जल संकट के संदर्भ में प्रश्न यह है कि जब बारिश हर वर्ष हो रही है, बारिश का पानी भी रिसकर भू-जल स्तर तक पहुँच रहा है फिर जल स्तर हर वर्ष नीचे क्यों गिरता जा रहा है?

इस सवाल के जवाब में ज़्यादातर लोग यह कहते हैं कि बारिश कम हो गयी है इसलिये नीचे पहले जितना पानी पहुँचता था अब नहीं पहुँच पा रहा था। यदि आप अपने शहर की पिछले सौ वर्षों की औसत बारिश का आँकड़ा देखेंगे तो आपकी अवधारणा गलत साबित होगी। हाँ, बारिश के पैटर्न में ज़रूर पिछले कुछ सालों में बदलाव आया है। जब हर वर्ष होने वाली बारिश कम नहीं हुई तो फिर क्या वजह हो सकती है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

वजह ढूँढते हुए एक और सवाल सामने आता है कि जितनी बारिश होती है आख़िर उसका कितना प्रतिशत पानी प्राकृतिक रूप से भू-जल स्तर तक पहुँचता है?.. आप भी अनुमान लगाइये कित्ता पानी पहुँचता है ज़मीन के नीचे!

क्रमशः

Advertisement. Scroll to continue reading.

पिछला भाग…

जल साक्षरता (पार्ट 4) : यूरोप से भारत आए नलकूप की शवयात्रा!

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement