कोडरमा (झारखण्ड) : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या को लेकर कोडरमा जिले के पत्रकारों ने समाहरणालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया। इसके पहले सूचना भवन स्थित पत्रकार सदन में पत्रकारों ने शोक सभा भी की और पत्रकार जगेन्द्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। धरना प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने गजेन्द्र की हत्या के आरोपी मंत्री राममूर्ति वर्मा और पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर उन्हें जेल भेजने, मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
शोक सभा और धरना में शामिल पत्रकार
राष्ट्रपति को उपायुक्त के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में उपरोक्त मांगों के साथ ही पत्रकार सुरक्षा बिल को पारित कर पूरे देश में लागू करने की मांग की गयी। पत्रकारों ने घटना के विरोध में झुमरीतिलैया में आरोपी मंत्री का पुतला फूंकने का भी निर्णय लिया है। धरना और शोक सभा में संजीव समीर, सतीश कुमार, कुमार रमेशम, मनोज कुमार झुन्नू, गौतम राणा, आफताब आलम, अरूण ओझा, संजय साजन, परमानन्द कुमार, आशुतोष कुमार सिन्हा, विजय कुमार, उमाशंकर, आत्माराम शर्मा, संजय शर्मा, संजीव, आशीष डे, नौशाद अख्तर, किशोर यादव, अदनान अहमद, दीपक कुमार, संतोष कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता रामरतन अवध्या और शिवेन्द्र सिन्हा भी मौजूद थे।