राजू मिश्र-
वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा का निधन… ग्रामीण पत्रकारिता की खास समझ रखने वाले घाटमपुर (कानपुर) के पत्रकार महेश शर्मा का आज तड़के ह्रदयाघात से निधन हो गया।
जीवट के धनी शर्मा जी जागरण में जुड़ने से पहले मुरादाबाद में स्वतंत्र भारत के मुख्य उप संपादक भी रहे।
रहते वह भले ही कानपुर के घाटमपुर में थे पर बुंदेलखंड ही नहीं कानपुर पर भी उनकी खास पकड़ थी।
महेश जी एक नेक दिल और हर किसी की मदद के लिए सदैव प्रस्तुत रहने वाले शख्स थे।
26 जनवरी को उनका लखनऊ आने का वायदा था पर पता नहीं था कि यह वायदा पूरा करने से पहले ही वह दुनिया से कूच कर जाएंगे।
जब भी हमीरपुर रोड से गुजरना होगा, महेश शर्मा बहुत याद आएंगे। परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में सबसे करीब स्थान प्रदान करें।
विनम्र श्रद्धांजलि।