Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

दिल्ली में पत्रकारों ने बिगुल बजाया, पैदल मार्च, पुलिस बल प्रयोग, केंद्र को 15 दिन का अल्टीमेटम

 देश भर में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न और पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में एनसीआर पत्रकार संघर्ष समिति ने बुधवार को नोएडा से दिल्ली तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया। नोएडा से पैदल दिल्ली पहुंचे सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने तिलक ब्रिज के पास रोक लिया और बल प्रयोग करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में जंतर मंतर पर ले जाकर मुक्त किया। वहीं पर दिल्ली पुलिस के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। 

नोएडा से दिल्ली पैदल मार्च पर निकले पत्रकार

 देश भर में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न और पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में एनसीआर पत्रकार संघर्ष समिति ने बुधवार को नोएडा से दिल्ली तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया। नोएडा से पैदल दिल्ली पहुंचे सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने तिलक ब्रिज के पास रोक लिया और बल प्रयोग करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में जंतर मंतर पर ले जाकर मुक्त किया। वहीं पर दिल्ली पुलिस के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। 

नोएडा से दिल्ली पैदल मार्च पर निकले पत्रकार

Advertisement. Scroll to continue reading.

 

पत्रकारों के साथ बल प्रयोग करती दिल्ली पुलिस

गौरतलब है कि भड़ास4मीडिया के संस्थापक संपादक यशवंत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा, एनसीआर पत्रकार संघर्ष समिति के संयोजक शीशपाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार सुबह 11 बजे नोएडा स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पैदल यात्रा करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए। पूर्व सूचना के आधार पर सतर्क रही दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी नोएडा से ही काफिले के साथ हो लिए। पद यात्रा नोएडा से शुरू होकर अक्षरधाम, यमुना बैंक, आईटीइओ होते हुए तिलक ब्रिज तक पहुंची, जहां दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों को रोक लिया। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

सड़क पर ही धरना देने बैठ गए पत्रकार

दिल्ली पुलिस का कहना था कि प्रदर्शन कर रहे पत्रकार यहीं से वापस हो जाएं मगर प्रर्दशन कर रहे पत्रकार गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर ज्ञापन सौंपने की जिद पर अड़ गए। तीखी नोक झोंक के बाद दिल्ली पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए पत्रकारों को हिरासत में ले लिया। जंतर मंतर ले जाया गया। वहां काफी देर तक बहसमुबाहसे के बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकारों से संबंधित मुकदमों के तत्काल निस्तारण एवं कार्रवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए। पत्रकारों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के लिए पत्रकार आयोग का गठन किया जाए। सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को तत्काल निर्देशित किया जाए कि स्थानीय पुलिस पत्रकारों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करे, साथ ही उनकी शिकायत को तत्काल दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। किसी भी पत्रकार की हत्या होने पर हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए, साथ उसके परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। दुर्घटना में घायल पत्रकारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 

वरिष्ठ पत्रकार और भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी हैं। उन्हें अब कुंभकर्णी नींद से जगाना होगा। हम आने वाले दिनों में सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों को उचित कार्रवाई करने पर विवश कर देंगे। प्रदर्शन के दौरान संघर्ष समिति के संयोजक शीशपाल सिंह ने कहा कि हमने सरकार के सामने अपनी मांग रखी है और उन्हें 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इन 15 दिनों में सरकार कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है तो फिर देश भर के पत्रकार दिल्ली पहुंच कर संसद भवन का घेराव करेंगे। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

वरिष्ठ पत्रकार इकबाल चौधरी ने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों में सरकार पत्रकारों के हित में कोई कदम नहीं उठाती है तो आगे इससे भी बड़ा देशव्यापी आंदोलन होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। आंदोलन में प्रमुख रूप से संजय शर्मा, अजब सिंह यादव, निरंकार सिंह, जगदीश शर्मा, राकेश पंडित, अंशुमान यादव, नरेंद्र भाटी, ताहिर सैफी, तरूड़ भड़ाना, आदेश भाटी, मनोज वत्स, रविंद्र जयंत, कुमार साहिल, रिंकू यादव, अभिमन्यु पाण्डेय, अम्बरीश गौतम, संजीव शर्मा, राजीव शर्मा, नंदगोपाल वर्मा, उमेश शर्मा, पीके शर्मा, अवनीश शर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, ऋषिपाल अरोड़ा, शशांक शेखर पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।  

पत्रकार इक़बाल चौधरी से संपर्क करें : 9999397715

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. shyams sunder

    July 8, 2015 at 11:59 pm

    bihar me bhi bhade paimane par daman ka daur jari hai. mai bhi aapke sath hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement