खबर है कि भोपाल से चलने वाले एमपी-सीजी के रीजनल चैनल बंसल न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता जुगल किशोर शर्मा कोरोना पॉजिटिव हैं। बुधवार को दिन में 12 बजे उनकी रिपोर्ट आ गई है।
बंसल ग्रुप के ही बंसल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बंसल न्यूज़ के दो और लोगों में इस तरह के लक्षण दिखे हैं, जिसके बाद आनन-फानन में उनका भी कोरोना जांच टेस्ट करवाया गया है।
हैरानी वाली बात ये है कि जब बड़ी-बड़ी कंपनियों में पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद उनको कुछ दिनों के लिए सील किया गया तो बंसल न्यूज़ को सील क्यों नहीं किया गया। पिछले कई दिनों से बंसल न्यूज़ के संवाददाता जुगल किशोर शर्मा ऑफिस आ रहे हैं। वो बंसल न्यूज़ में रोज़ पूरे स्टाफ से मिल रहे थे। उनसे बातें कर रहे थे। फिर भी बंसल न्यूज़ के बाकी स्टाफ की जांच क्यों नहीं करवाई गई ?
इसके साथ ही खबर ये भी है कि जुगल किशोर शर्मा बीते कुछ दिनों से बीजेपी-कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और पुलिस विभाग के कई बड़े अफसरों से भी मिले हैं। इस खबर के फैलने के बाद एमपी की सियासत में हड़कंप मच गया है।
इतना ही नहीं कई नेशनल और रीजनल चैनलों के संवाददाता भी डरे हुए हैं, क्यों कि आम तौर सभी संवाददाताओं का एक दूसरे से करीब-करीब हर दिन ही मिलना-जुलना होता है। ऐसे में भोपाल के पत्रकारों के लिए ये खबर अच्छी नहीं है ।