रासबिहारी अध्यक्ष और प्रदीप महामंत्री निर्विरोध
मथुरा : नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के द्विवार्षिक चुनाव में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है. इससे पूर्व श्री उपमन्यु पिछले एन यू जे आई के चुनाव में राष्ट्रीय सचिव चुने गए थे. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर पुनः रासबिहारी और महामंत्री पद पर प्रदीप तिवारी और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ अरविंद सिंह का निर्विरोध चुनाव हुआ है.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने डॉ कमलकांत उपमन्यु ने कहा है पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगा. पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं फेक न्यूज़ के विरुद्ध एक आंदोलन चलाने की शुरुआत की जाएगी. साथ ही शासन से पत्रकारों की मान्यता तहसील और ब्लॉक स्तर पर कराने एवं जो रेल सुविधा मिली थी उसे बहाल कराने की पहल प्राथमिकता से होगी.
एन यू जे आई चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट, महामंत्री प्रदीप तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.
ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट के एन यू जे आई का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर प्रशासनिक, राजनीतिक ,सामाजिक एवं धर्माचार्यों, भागवत प्रवक्ताओं एवं पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है. एन यू जे आई के पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी एवं महामंत्री प्रसन्ना मोहंती को राष्ट्रपति द्वारा भारतीय प्रेस परिषद में सदस्य मनोनीत किया गया है. वहीं केंद्र सरकार की प्रेस संबंधी समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी का मनोनयन हुआ है. इससे पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता समिति में उपजा संगठन से एवं एनयूसीआई के महामंत्री रहे रतन दीक्षित और वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी का चयन हुआ था.