केरल : यहां के एक पत्रकार से अभद्रता कर रहे पुलिस कर्मी ने अपने पैंट की ज़िप खोल दी. मीडिया में मामला सुर्खियों में आने पर पता चला कि पुलिसकर्मी एक्सिडेंट के बाद एक व्यक्ति को पीट रहे थे। पत्रकार मोहम्मद रफी ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस पुलिस वाले आग बबूला हो गए।
मोहम्मद रफी के मुताबिक पुलिस वालों ने उसके साथ ऐसी गंदी हरकत उस वक्त की, जब दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति को पुलिस वाले पीट रहे थे। उन्होंने उसे रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस वाले जिसे पीट रहे थे, उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
जब पुलिस कर्मियों ने रफी से वीडियो अपने हवाले करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रफी को प्रताड़ित किया। वह हरकत भी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने उल्टे रफी के ही खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।