नीचे एक शिकायती पत्र है जिसे बनारस के एडवोकेट दादा अजय मुखर्जी ने ‘समाचार पत्र कर्मचारी यूनियन पत्रकार और गैर पत्रकार’ की तरफ से उप श्रमायुक्त, वाराणसी परिक्षेत्र को भेजा है. इस पत्र में उन्होंने कई अखबारों में कार्यरत मीडिया कर्मियों का नाम गिनाया है जिनका मजीठिया वेज बोर्ड मांगने के कारण उत्पीड़न करते हुए ट्रांसफर कर दिया गया या फिर नौकरी से निकाल दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए दादा अजय मुखर्जी ने श्रम विभाग के अधिकारी से अनुरोध किया कि वह तत्काल अखबार प्रबंधन को आदेश देकर उत्पीड़न की कार्यवाही खत्म कराएं और मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से इन कर्मियों को बकाया दिलाएं.