लखनऊ : ला मार्ट छात्र एस राहुल की हत्या के सम्बन्ध में उनके भाई रोहित द्वारा परसो थाना गौतमपल्ली के एसओ एसके कटियार को फरियाद पत्र देने के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं होने के बाद रोहित ने एसएसपी लखनऊ को धारा 154 (3) सीआरपीसी में डाक से प्रार्थनापत्र भेजा है.
एसएसपी को दिए गए रोहित के पत्र की छायाप्रति
इससे पहले आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उनके पीजीआई स्थित आवास जा कर राहुल के पिता वी श्रीधर और माँ अनम्मा से मुलाकात की. श्रीधर और अनम्मा ने कहा कि उनका लड़का राहुल किसी भी स्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकता है. वह इतना सीधा और खुशमिजाज था कि वह आत्महत्या की सोच भी नहीं सकता था.
उन्होंने कहा कि कम से कम तीन छात्रों ने राहुल को उस दिन असेम्बली में देखा था जबकि स्कूल प्रशासन कह रहा है कि वह असेम्बली में अनुपस्थित था. राहुल के घरवालों ने निर्णय लिया कि यदि एसएसपी के स्तर पर भी मुक़दमा दर्ज नहीं किया जाता है तो वे कल अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर के माध्यम से कोर्ट में मुक़दमा दायर करेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.नूतन ठाकुर फोन संपर्क : 094155-34525