कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेडियो पर प्रधानमंत्री के संबोधन ‘मन की बात’ पर चुटकी लेते हुए कहा है कि हर समय लेक्चर देते रहते हैं। ‘मन की बात’ पता नहीं किसके मन की होती है। दूरदर्शन अब भाजपा दर्शन बन गया है । दिमाग ही नहीं है तो चलेगा कैसे। भाजपा सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘एक वर्ष के बाद अगर आप इनकी उपलब्धि पर गौर करें तो यह शून्य है। वे केवल सेल्फी खींचने में लगे हैं, साम्प्रदायिक हिंसा भड़का रहे हैं और लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं। वे केवल झूठ बोल रहे हैं।’