मनोज झा
नोएडा स्थित दैनिक जागरण आफिस से एक बड़े बदलाव की सूचना है. अखबार के दिल्ली-एनसीआर एडिशन का संपादक अब मनोज झा को बना दिया गया है. इसके पहले संपादक बृज बिहारी चौबे हुआ करते थे जो करीब हफ्ते भर से आफिस नहीं आ रहे हैं. चर्चा है कि चौबे को या तो अखबार प्रबंधन ने हटा दिया है. सूचना के मुताबिक नोटबंदी के ऐलान वाले दिन इससे संबंधित खबर एनसीआर के एडिशंस में नहीं छपी जिससे नाराज संजय गुप्ता ने चौबे को नौकरी से निकाल दिया.
सूत्रों के मुताबिक बृज बिहारी चौबे मजीठिया वेज बोर्ड के लिहाज से सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर कर संजय गुप्ता से बदला लेंगे. साथ ही अपने मामले को लेबर कोर्ट भी ले जाएंगे. नए बनाए गए संपादक मनोज झा इससे पहले लंबे समय तक दैनिक जागरण, मेरठ के संपादक हुआ करते थे. पिछले दिनों उन्हें तबादला करके नोएडा बुला लिया गया था. दिल्ली एनसीआर के दैनिक जागरण के कुल 18 एडिशन्स हैं जिसमें यूपी, हरियाणा के कई जिले शामिल हैं. मनोज झा ने परसों चार्ज ले लिया. बिहार के मिथिला इलाके के रहने वाले मनोज झा प्रिंट मीडिया के मंझे हुए पत्रकार हैं.