बलरामपुर से खबर है कि विकासखंड गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में जन्तु उद्यान व चिकित्सा राज्य मंत्री शिव प्रताप यादव के पुत्र राकेश यादव ने रविवार को पत्रकार राकेश सिंह के सिर पर बल्ली मार दी। इसके बाद रिवाल्वर निकालकर वहां मौजूद अन्य पत्रकारों व लोगों को दौड़ाया और हवा में फायरिंग भी की। राकेश यादव के साथी अनूप पाल व हरेन्द्र सिंह ने भी गोलियां चलाई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान राज्य मंत्री मौजूद रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्लाक प्रमुख चुनाव में एक महिला वोट डालने के लिए आ रही थी। तभी यहां मौजूद मंत्री का पुत्र व उसके साथी उक्त महिला को पीटने लगे। इस पर पत्रकारों ने फोटो लेना शुरू किया, जिस पर राकेश यादव भड़क गए और पत्रकार राकेश सिंह के सिर पर बल्ली दे मारी जिससे उसका सिर फट गया। लोगों में भगदड़ मच गई। पत्रकार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।