ये वो तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जो शख्स इसमें दिख रहे हैं वो मंत्री हैं और भाजपा नेता भी. महिला डॉक्टर का कॉलर पकड़े ये मंत्री जी उसे बता रहे हैं कि कालर कैसे रखना चाहिए. मंत्री का नाम चौधरी लाल सिंह है. ये जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री हैं. चौधरी लाल सिंह की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैल गई है. इसमें उन्हें एक महिला डॉक्टर का कॉलर ठीक करते हुए देखा जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता लाल सिंह अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाखनपुर के सरकारी अस्पताल गए थे. अस्पताल में उन्होंने देखा कि डॉक्टर का कॉलर सही से नहीं था और उन्होंने उसे सही किया. पूरे घटनाक्रम के चश्मदीद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्री महिला डॉक्टर के पास गए और उनसे कहा, बिटिया आपका कॉलर सही नहीं है और उन्होंने हाथ से उसे सही किया. महिला डॉक्टर ने कोई विरोध नहीं किया.’’ अधिकारी ने कहा कि इसे देख रहीं अन्य महिला डॉक्टरों ने भी अपने अपने कॉलर सही कर लिये. उन्होंने कहा, ‘‘वहां काफी भीड़ थी. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने एक सरकारी अस्पताल में अनुचित तरीके से महिला डॉक्टर को छुआ.’’ मंत्री के साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ मनदीप भंडारी और कठुआ के एसपी नासिर खान भी थे. इस साल फरवरी में सिंह पर एक महिला डॉक्टर ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. तब मंत्री ने कथित तौर पर एप्रन नहीं पहनने पर उस महिला डॉक्टर को खरी खोटी सुनाई थी.
Comments on “और भाजपा के मंत्री महोदय महिला डाक्टर का कालर ठीक करने लगे… फोटो हुई वायरल”
इस साल फरवरी में स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता चौधरी लाल सिंह पर एक महिला डॉक्टर ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
😆