माविया ख़ान ने ज़ी ग्रुप के चैनल ज़ी सलाम के साथ नई पारी की शुरूआत कर दी है. वे कई न्यूज़ चैनलों से अपना सफर तय करते हुए यहां पहुंची हैं.
माविया ने वर्ष 2019 में टीवी न्यूज़ एंकर के तौर पर मीडिया जगत में अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने एशिया न्यूज़ इंटरनेश्नल (ANI), दूरदर्शन, एसपीएन न्यूज, हिंदी ख़बर चैनल में भी बतौर एंकर अपनी सेवाएं दी हैं. उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के शहर किच्छा से ताल्लुक़ रखने वाली माविया खान उत्तराखंड की राजनीति पर खास नज़र रखती हैं.