उन्नाव में भाजपा नेताओं और प्रशासन की गुंडई का एक और शर्मसार कर देने वाला वीडियो आया सामने। सीडीओ ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली उजागर करने वाले पत्रकार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, घोर निंदनीय! दोषी अधिकारी के खिलाफ हो सख्त एक्शन।
देखें संबंधित वीडियो–
इस प्रकरण पर वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा और कमाल खान के ट्वीट देखें-
Brajesh Misra
@brajeshlive
उन्नाव मे ब्लॉक प्रमुख चुनाव की धांधली की कवरेज कर रहे टीवी पत्रकार कृष्णा तिवारी पर सीडीओ ने हमला कर दिया. हमलावर आईएएस अधिकारी है जो नेता के साथ मिलकर पत्रकार को पीट रहा. पत्रकारिता कितना जोखिम भरा है इस वीडियो से आपको यकीन हो जाएगा. सरकारे आएंगी-जाएंगी, लोकतंत्र अमर रहना चाहिए
Kamal khan
@kamalkhan_NDTV
ये कोई गुंडा नहीं।उन्नाव के IAS सीडीओ हैं,जो एक टी वी पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं।उसका क़ुसूर सिर्फ यह था कि सीडीओ की आंख के सामने हो रही बीडीसी मेंबर्स की धर-पकड़ उसने शूट कर ली थी।
One comment on “यूपी में जंगल राज : धांधली कवर कर रहे मीडियाकर्मी को अफसर और नेता ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, देखें वीडियो”
उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले का संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारी को दण्डित करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश पत्रकार यूनियन इस मामले में पहल कर सम्बंधित अधिकारी एवं दोषियों के खिलाफ सरकार से कार्यवाई की मांग करें। निंदनीय घटना ।
झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इस घटना की निंदा करती है और दोषी अधिकारी को बर्खास्त करने तथा निष्पक्ष जांच की मांग करती है।