पिछले कुछ दिनों से 15 अगस्त से लांच किये जा रहे “भारत 24” को ज्वाइन करने के लिए जो उत्सुकता बनी हुई है , उसी सिलसिले को आगे बढाते हुए आज टेलीविज़न जगत की 2 और स्टार एंकर मीमांसा मलिक एवं पूर्णिमा मिश्रा ने “भारत 24” को ज्वाइन कर लिया।
सीईओ एवं एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्रा ने दोनों को शुभकामनाएं दी और “गुड लक ” कहा। अभी पिछले ही सप्ताह Zee news के स्टार एंकर सचिन अरोरा ने भी इस चैनल को ज्वाइन किया है। आपको यह बता दें कि नोयडा में इस नए चैनल को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है, जिसे हर रोज कोई न कोई बड़ा एडिटर या एंकर ज्वाइन कर रहा है।