Connect with us

Hi, what are you looking for?

महाराष्ट्र

समाचार पत्र का एचआर हेड श्रमायुक्त कार्यालय में बाट रहा था मिठाई का पैकेट, पत्रकारों को देखकर हुआ फरार

मुंबई : एक तरफ जहाँ मजीठिया मामले को लेकर समाचार पत्र मालिकों में जेल जाने का भय सता रहा है वहीं आज 6 नवम्बर को मुम्बई के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह के एचआर हेड तथा एक अन्य अधिकारी को मुम्बई के बांद्रा के श्रम आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों को मिठाई के बड़े बड़े बॉक्स बांटते देखा गया। बताते हैं कि मुम्बई के पत्रकार शशिकांत सिंह को आज बांद्रा के श्रम आयुक्त कार्यालय में दायर एक आरटीआई की अपील की सुनवाई के लिये बुलाया गया था।

<p>मुंबई : एक तरफ जहाँ मजीठिया मामले को लेकर समाचार पत्र मालिकों में जेल जाने का भय सता रहा है वहीं आज 6 नवम्बर को मुम्बई के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह के एचआर हेड तथा एक अन्य अधिकारी को मुम्बई के बांद्रा के श्रम आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों को मिठाई के बड़े बड़े बॉक्स बांटते देखा गया। बताते हैं कि मुम्बई के पत्रकार शशिकांत सिंह को आज बांद्रा के श्रम आयुक्त कार्यालय में दायर एक आरटीआई की अपील की सुनवाई के लिये बुलाया गया था।</p>

मुंबई : एक तरफ जहाँ मजीठिया मामले को लेकर समाचार पत्र मालिकों में जेल जाने का भय सता रहा है वहीं आज 6 नवम्बर को मुम्बई के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह के एचआर हेड तथा एक अन्य अधिकारी को मुम्बई के बांद्रा के श्रम आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों को मिठाई के बड़े बड़े बॉक्स बांटते देखा गया। बताते हैं कि मुम्बई के पत्रकार शशिकांत सिंह को आज बांद्रा के श्रम आयुक्त कार्यालय में दायर एक आरटीआई की अपील की सुनवाई के लिये बुलाया गया था।

शशिकांत सिंह कुछ साथी पत्रकारों को लेकर गए। सुनवाई शुरू होने वाली थी, उसके पहले ही मुम्बई के एक समाचार पत्र समूह का एच आर हेड अपने एक अन्य अधिकारी के साथ बड़े बड़े मिठाई के बॉक्स लेकर पहुंचा और कुछ अधिकारियों के चैंबर में जाकर मिठाई देने का प्रयास करने लगा। बताते हैं कि इसी दौरान शशि कान्त सिंह और दूसरे पत्रकारों की नजर उधर पड़ी। पत्रकारों को देखकर एचआर हेड और अधिकारी भाग खड़े हुए। पत्रकारों ने इस पर श्रम आयुक्त कार्यालय में खूब हंगामा किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. sanjib

    November 8, 2015 at 12:21 pm

    Dear Yashvant ji, aapney yah jo khabar post kiya, wah adha-adhura kyon? Aapney Uss Akbhar ka Naam kyon nahin apney sammanniya Pathkon ko bataya…!? Kahan to aap humlogon ke liye itney Sangharshrat hain, aur wahin aap Akhbar ka naam pathkon ko nahi bataa rahey, yah Samajh se Parey hai. Please mention that Bloody Newspaper’s Name..
    Regards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement