देहरादून से खबर है कि न्यूज18 डिजिटल से मुकेश यादव ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत दिल्ली में आउटलुक डिजिटल के साथ की है. इस बाबत मुकेश यादव ने फेसबुक पर जो सूचना अपने परिचितों के लिए पोस्ट की है, वह इस प्रकार है :
Mukesh Yadav : 15 अगस्त 2009 को राष्ट्रीय सहारा छोड़ने के साथ ही दिल्ली छूट गई थी. 15 मई 2017 को फिर से दिल्ली ने बुला लिया. 8 साल से देहरादून ठिकाना रहा. न्यूज़18 के बाद दिल्ली में आउटलुक डिजिटल नया पता. अस्तित्व हमारे ठिकाने और वक़्त को बदलता रहता है. बस सहज भाव से स्वीकारते चलिये. इन पड़ाव, यात्राओं में सहयोगी रहे सभी साथियों का दिल से शुक्रिया
उधर, अरनब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी से खबर है कि बिजनेस रिपोर्टर चैती नरुला ने इस्तीफा दे दिया है. नरुला ईटी नाऊ, सीएनएन-आईबीएन और वियान में रिपोर्टर / एंकर रह चुकी हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने अरनब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी को लेकर चल रही कई तरह की कांट्रोवर्सीज से नाराज होकर नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है.