मुम्बई : कुर्ला में रहने वाली महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी ऑटोचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रमेश कुमार त्रिलोदर को विनोवा भावे नगर थाने की एक टीम ने कुर्ला क्षेत्र से दबोचा।
महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना विगत मंगलवार को हुई थी। जब पीड़िता ऑटो लेने का प्रयास कर रही थी तो रिक्शाचालक ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। महिला ने अज्ञात ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ अपने और अपनी दोस्त के साथ छेड़खानी के आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामल मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग से आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस ने रिक्शा यूनियन और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।