मुंबई : ‘दोपहर का सामना’ की पत्रकार मनीषा गुरव पर लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान हमला कर उनका मोबाइल लूटने वाले बदमाश को रेलवे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुंब्रा निवासी आरोपी समीर रफीक शेख ने बुधवार देर रात दफ्तर से काम कर घर लौट रही मनीषा को महिला कोच में हाथापाई के बाद लूट लिया था। उस समय रेलवे पुलिस में लूट के साथ छेड़छाड़ की भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी ने मनीषा को ट्रेन से धक्का देकर गिराने का भी प्रयास किया था। यह मामला गत दिनो विधानसभा में भी उठा था और पत्रकारों ने राज्यपाल से मुलाकात कर तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग की थी।