Connect with us

Hi, what are you looking for?

महाराष्ट्र

मुंबई के बहादुर पत्रकार नागमणि पांडेय ने उगाही कर रहे चार युवकों को पकड़वाया

मुंबई से खबर है कि सायन अस्पताल में भर्ती एक युवक से मिलने पहुंचे मुंबई के पत्रकार नागमणि पाण्डेय ने अस्पताल के अंदर उगाही कर रहे चार युवकों को सुरक्षा अधिकारियों के हवाल कर दिया. नागमणि रेल से कट कर पैर गवा चुके एक युवक से मिलने इस अस्पताल गए हुए थे. वहां देखा कि क्लीन अप मार्शल के नाम पर गोरखधंधा हो रहा है. 10 नवंबर को लगभग 3 बजे के करीब वे अस्पताल में गए तो वहां पर कुछ क्लीन अप मार्शल द्वारा मरीजों और उनके रिश्तेदारो से जबरन वसूली किया जा रहा था.

<p>मुंबई से खबर है कि सायन अस्पताल में भर्ती एक युवक से मिलने पहुंचे मुंबई के पत्रकार नागमणि पाण्डेय ने अस्पताल के अंदर उगाही कर रहे चार युवकों को सुरक्षा अधिकारियों के हवाल कर दिया. नागमणि रेल से कट कर पैर गवा चुके एक युवक से मिलने इस अस्पताल गए हुए थे. वहां देखा कि क्लीन अप मार्शल के नाम पर गोरखधंधा हो रहा है. 10 नवंबर को लगभग 3 बजे के करीब वे अस्पताल में गए तो वहां पर कुछ क्लीन अप मार्शल द्वारा मरीजों और उनके रिश्तेदारो से जबरन वसूली किया जा रहा था.</p>

मुंबई से खबर है कि सायन अस्पताल में भर्ती एक युवक से मिलने पहुंचे मुंबई के पत्रकार नागमणि पाण्डेय ने अस्पताल के अंदर उगाही कर रहे चार युवकों को सुरक्षा अधिकारियों के हवाल कर दिया. नागमणि रेल से कट कर पैर गवा चुके एक युवक से मिलने इस अस्पताल गए हुए थे. वहां देखा कि क्लीन अप मार्शल के नाम पर गोरखधंधा हो रहा है. 10 नवंबर को लगभग 3 बजे के करीब वे अस्पताल में गए तो वहां पर कुछ क्लीन अप मार्शल द्वारा मरीजों और उनके रिश्तेदारो से जबरन वसूली किया जा रहा था.

थूकने के लिए 200 रुपये दंड लेकर पावती नहीं दिया जा रहा था. तभी नागमणि उनसे पावती देने के लिए कहा तो क्लीन अप मार्शल बोले कि पावती लाने गए हैं, तब तक इससे पैसा लिए हैं. इसके बाद उसके साथ तीन क्लीन अप मार्शल वहां से भाग निकले. लेकिन एक को पकड़कर सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर दिया. इसके बाद अन्य तीन को भी बुलाया गया. यह सब वहां के सीसीटीवी में कैद भी हुआ है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुरक्षा अधिकारियों ने लिखित शिकायत ले लिया है. पत्रकार नागमणि द्वारा फेसबुक वाल और यूट्यूब पर अपलोड वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि कैसे अकेले पत्रकार ने उन चारों क्लीन अप मार्शल को रंगे हाथो पकड़कर अस्पताल के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर दिया. इस पत्रकार द्वारा दिखाए गए इस हिम्मत को अन्य पत्रकारों द्वारा सराहा जा रहा है. देखें वीडियो…

पार्ट 1 https://youtu.be/f8riNuC5avc
पार्ट 2 https://youtu.be/khvN0PrqFKc

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Sandeep

    November 22, 2016 at 8:02 pm

    Pandey ji hamesha galat kaamo ka virodh karate aaye hai railway me khauf hai ab in clean up marshal ko bhi samajhega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement