अभय त्रिपाठी (महामंत्री, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब)-
आज हमने अपना बड़ा भाई और गुरु खो दिया। जिनको आप सभी सुरेश त्रिवेदी के नाम से जानते थे, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के संस्थापक और चैयरमैन सुरेश त्रिवेदी जी, अभी–अभी हमसबको छोड़ कर चले गए।
पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। आज अपोलो हॉस्पिटल में अन्तिम सांस ली। कहते हैं पिता के बाद गुरू का अक्स ही आपके व्यक्तित्व को निखारता है।
पत्रकारिता में उनके साथ काम करने का कभी मौका तो नही मिला, लेकिन उनके साथ ने बहुत कुछ सिखा दिया।
दरअसल वो चलते फिरते गुरूकुल थे। उनके साथ रह कर जो सुकून और सामाजिक दर्शन हमने पाया वो अब कोई और ना दे पायेगा।
हमारे गुरू अब हमको अदृश्य तौर से आशीर्वाद देगें। उनको अनंत यात्रा के लिये सादर नमन।
मनीष दुबे-
कानपुर की पत्रकारिता में अलग पैदावार, खांटी के कलमकार अब हमारे बीच नहीं रहे.
राष्ट्रीय सहारा सहित कई अखबारों में सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पत्रकार व कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के चैयरमैन सुरेश त्रिवेदी का किडनी की बीमारी के चलते आज शाम निधन हो गया.सुरेश जी न भर पाने वाली जगह खाली कर गए.
एक बड़ा मलाल यह रहेगा कि बड़ी गर्मजोशी से नाम पुकारने वाली एक आवाज खामोश हो गई. बहुत दुःख है आज. आखिर में मुलाकात भी न हो सकी.
आपको सह्रदय श्रद्धांजलि दादा….