छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से खबर है कि नवभारत अखबार में कार्यरत मीडियाकर्मी नरेश पटेल का कोरोना से निधन हो गया है. नरेश पटेल पेज मेकिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत थे.
बिलासपुर के छोटी कोनी में रहने वाले नरेश पटेल की उम्र 52 वर्ष थी. उनका निधन आज दिनांक 22 सितम्बर 2020 को सुबह 4 बजे हो गया.
नरेश पटेल बेहद हंसमुख और विनम्र थे. उनके निधन से नवभारत अखबार के सभी मीडियाकर्मी शोकमग्न हैं.
नरेश पटेल 4 सितंबर से छुट्टी पर थे। वे इशिता अग्रवाल के शुभम नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहे थे। वहां पता चला कि उनको मलेरिया है। कुछ दिन उपचार करने के बाद उन्हें वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके बाद 12 सितंबर को कांग्रेस भवन के पास स्थित सामुदायिक भवन के शिविर में उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया। वहां उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया।
रविवार 13 सितंबर को सुबह 9 बजे तकलीफ होने पर उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया। इस बीच 15 सितंबर को तबीयत बिगड़ने लगी तो ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। उनकी तबियत लगातार बिगड़ती रही। कहा जा रहा है कि कोरोना के इलाज के चक्कर में मलेरिया का इलाज उनका ठीक से नहीं हुआ। नरेश पटेल अपने पीछे दो पुत्र और एक विवाहित पुत्री छोड़ गए हैं।