रांची में चुनाव आयोग ने झारखंड के एक कुख्यात न्यूज चैनल ‘न्यूज 11’ के खिलाफ चुनाव के दौरान गलत समाचार प्रसारण करने पर मामला दायर किया है। चुनाव आयोग ने खबर को आचार संहिता के खिलाफ और बदनीयती माना है। आयोग की ओर से चैनल के खिलाफ परिवाद पत्र राजेश पांडेय ने दाखिल किया है। साथ ही हजारीबाग के डीसी से भी इस पर प्रतिवेदन मांगा है।
चैनल ने मतदान के एक दिन पहले गलत तरीके से यह खबर चला दी थी कि सदर विधानसभा सीट पर भाजपा को टक्कर कांग्रेस नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी दे रहे हैं। चैनल पर काफी देर तक चली इस खबर का असर मतदान पर पड़ा और भाजपा को एक निर्दलीय प्रत्याशी के हराने की खबर पर अल्पसंख्क वोटों का ध्रुवीकारण कांग्रेस से हटकर निर्दलीय प्रत्याशी की ओर हो गया। मामले में शिकायत आयी तो चुनाव आयोग ने संज्ञाान ले लिया। हजारीबाग से फुटेज भी मंगाये जा रहे हैं।