ये सूचना भारतीय प्रिंट अखबार समूहों के भी होश उड़ाने वाली है। विश्व के मीडिया मुगल कहे जाने वाले रूपर्ट मर्डोक के न्यूज कार्प का मुनाफा अमेरिका में तेजी से ढह रहा है। समाचार पत्रों की प्रसार संख्या और मुद्रित प्रकाशनों के लिए विज्ञापनों की तादाद दोनों में कमी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। इसकी एक खास वजह सोशल मीडिया को भी माना जा रहा है।
मर्डोक की न्यूजकार्प कंपनी का मुनाफा मार्च, 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 52 प्रतिशत गिरकर 2.3 करोड़ डॉलर रह गया। समीक्षाधीन अवधि में आय एक प्रतिशत घटकर 2.06 अरब डॉलर रह गई थी।
अखबारी कारोबार में घट रहे मुनाफे पर कंपनी के कार्यकारी राबर्ट थॉम्सन का कहना है कि न्यूज कार्प डिजिटल क्षेत्र में प्रसार बढ़ाने के लिए अपनी बुनियाद मजबूत कर रही है। साथ ही उन्होंने रियल एस्टेट सेवा रीयल्टर डाट काम जैसी ऑनलाइन सेवाओं के सकारात्मक नतीजों को भी रेखांकित किया। कंपनी के सामने विशेष तौर पर समाचार और सूचना सेवाओं के खंड में आय की कुछ चुनौतियां हैं। समाचार और सूचना प्रभाग के परिचालन लाभ में 23 प्रतिशत और आय में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।