

मीनू जैन-
डॉगी मीडिया समेत अंधभक्त गला फाड़ – फाड़कर चीख रहे हैं कि लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराया गया । हम सभी ने वह दृश्य टीवी पर देखा है ।
उन अज्ञानी मूर्खों की जानकारी के लिए बता दूँ कि वह खालिस्तान नहीं खालसा पंथ का झंडा है जिसे सिक्ख भाई आदरपूर्वक ‘ निशान साहेब ‘ कहते हैं ।
संलग्न चित्र में खालसा पंथ और खालिस्तान , दोनों के झंडे के झंडे दिखाए हैं।अंतर पर गौर फरमाएं।

अब बात खालसा पंथ का झंडा निशान साहेब लालकिले पर फहराने की ।
सेना के मित्रों ने बताया है कि भारतीय सेना की सिक्ख रेजिमेंट सीमा पर जिन चौकियों की रक्षा करती है उन सब पर ‘निशान साहेब ‘ अहर्निश फहरता रहता है । चित्र संलग्न है।

इतना ही नहीं जब सिक्ख रेजिमेंट दुश्मन की किसी चौकी को फतह करती है तो उस पर भी ‘निशान साहेब’ को शान से फहराती है ।
वैसे धर्म का बोलबाला तो आज राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भी रहा ।
इस मुद्दे पर तर्क तो और भी बहुत हैं मगर उन पर चर्चा बाद में करेंगे ।
मैं इस बहस में नहीं जा रही हूं कि जो हुआ वह गलत था या सही । गोदी मीडिया और अंधभक्तों के झूठ का पर्दाफ़ाश करने के लिए यह पोस्ट लिखी है।
Comments on “डॉगी मीडिया और अंधभक्त इसे ज़रूर पढ़ें, ‘निशान साहेब’ और ख़ालिस्तानी झंडे में फ़र्क़ जानें”
खालिस्तान का कोई रजिस्टरड झंडा तो है नहीं , उस पर भी वही खण्डे का चिन्ह है। दूसरी बात , झंडे को निशान साहिब कह रहे हो , लगता है आपको भी सिख मामलों की जानकारी का अभाव है।
अधूरी जानकारी लेकर, लोगो को कन्फ्यूज करना, वास्तव में अपनी इमेज डाउन करना है,,,
पूरा देश इस कृत्य से अपमानित है, और आप को झंडे की पड़ी है।किसी के अपराध झंडे से नही छुप सकते है, जो गलत है, वो गलत है,, और जो गलत के साथ है वो भी गलत है,महाभारत शुरु हो चुकी है,गलत का साथ देने वाले बचेंगे नही,,,,,,,
झंडा किसी भी धर्म का क्यों न हो वो भारत के झंडे से ऊपर नही…इसलिए वहां ये झंडा लगाना गलत था…aur aisi post karne se galat kaam ko sahi keh rhe ho… Patekar bno pr itna neeche mat giro